धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड यानि जेबीटी के सत्र 2022-24 में प्रवेश के लिए स्पोर्टस कोटे के बाद अब आल ओवर कांउसलिंग का कार्यक्रम भी तय कर दिया है। प्रदेश के सरकारी व निजी डाइट संस्थानों में प्रवेश के लिए कांउसलिंग प्रक्रिया कल 17 अगस्त से शुरू हो गई है जो एक सितम्बर तक चलेगी। कांउसलिंग का आयोजन बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में किया जा रहा है।
बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बुधवार से सरकारी व निजी डाइट संस्थानों में 2450 सीटों के लिए कांउसलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है जोकि एक सितम्बर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि कांउसलिंग के दौरान सरकारी डाइट संस्थानों में 900 जबकि निजी संस्थानों में 1550 सीटें भरी जानी हैं। उन्होंने बताया कि कांउसलिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थियों को इस सूची के मताबिक ही हर दिन सुबह 10 बजे बोर्ड मुख्यालय में कांउसलिंग के लिए पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध बाॅयोडाटा भरकर तथा सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र सहित अन्य प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व बोर्ड द्वारा बीते 16 जुलाई को डीएलएड में प्रवेश के लिए स्पोर्टस कोटे की कांउसलिंग का आयोजन किया गया था।