हिमाचल ब्रेकिंग, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश के उभरते कलाकार और शाहपुर के धारकंडी निवासी इशांत भारद्वाज का नया गाना जिंदडी नमानी लॉन्च हो गया है। यह पहाड़ी गाना चिंतपूर्णी प्रोडक्शन की ओर से रिकॉर्ड किया गया है। यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस नए गाने जिंदगी नमानी को काफी पसंद किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर काफी लोग गाने व वीडियो को लाइक व शेयर कर रहे हैं। दो दिन के अंदर ही इस गानों को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और काफी पसंद कर रहे हैं। ये गाना इशांत भारद्वाज के अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
खास बात: हिमाचली संस्कृति को सहेजने का प्रयास
इंशात भारद्वाज के इस नए गाने जिंदड़ी नमानी की वीडियो शूटिंग धार कंडी की करेरी घाटी में हुई है। गाने के वीडियो में करेरी घाटी के सुंदर नजारे के देखे जा सकते हैं। इस गाने के माध्यम से इशांत भारद्वाज ने ये संदेश दिया है कि किस प्रकार इस भौतिकवादी युग में कैसे अपनी संस्कृति को बचाना है और समाज में भाईचारे को मजबूत करना है। इससे पहले भी इशांत भारद्वाज ने अपने गानों के माध्यम हिमाचली संस्कृति सहेजने का बेजोड़ प्रयास किया है। वह अब तक आपने दर्शकों के लिए 15 गाने गा चुके हैं।