9.4 C
New York
Friday, April 26, 2024

मनाली से शिमला जा रही HRTC बस पहाड़ी से टकराई, चालक की मौत, 30 यात्री घायल

हिमाचल ब्रेकिंग, मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए बस हादसे में एचआरटीसी बस चालक की मौत हो गई और 30 यात्री घायल हो गए हैं। मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर यह हादसा पंडोह के नजदीक दयोड़ में हुआ है। यहां सोमवार दोपहर एक बजे के आसपास एचआरटीसी की बस नियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई।

मनाली से शिमला जा रही थी बस
हादसे का शिकार हुई एचआरटीसी की बस मनाली से शिमला की तरफ जा रही थी। बस (एचपी 03बी 6174) शिमला डिपो की है। मंडी जिले के पंडोह में दयोड़ के पास जैसे ही बस पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद बस सड़क के साथ लगती पहाड़ी से टकरा गई। हादसे के दौरान बस का अगला हिस्‍सा काफी क्षतिग्रस्‍त हो गया है। चालक की मौत हो गई है और 30 यात्री घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को मंडी जोनल अस्‍पताल भेजा गया है और कुछ घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है। बस हादसे में एक बच्‍चा भी गंभीर घायल बताया जा रहा है।

7 महीने पहले नियुक्‍त हुआ था चालक
इस दर्दनाक बस हादसे में एचआरटीसी बस चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस चालक सात महीने पहले की एचआरटीसी में नियुक्‍त हुआ था। हादसे का शिकार हुआ चालक नवल मंडी जिले के सदर हलके की ढंडाल पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: हिमाचल के हमीरपुर में गिरा मकान, मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles