Home Uncategorized नादौन में स्कूटी पर घर जा रहे एचआरटीसी कंडक्टर को वाहन ने...

नादौन में स्कूटी पर घर जा रहे एचआरटीसी कंडक्टर को वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

0
7

नादौन।हमीरपुर जिला के नादौन में स्कूटी पर घर जा रहे एचआरटीसी के बस कंडक्टर की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार देर शाम को नादौन दूरभाष केंद्र के बाहर हुआ।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान ज्वालामुखी क्षेत्र के गांव कोपड़ा कटोई निवासी अशोक कुमार के रूप में की गई है जोकि एचआरटीसी में बतौर कंडक्टर सर्विस करता था।

जानकारी के अनुसार मृतक अशोक कुमार बस के साथ नादौन से बसारल गया था। बसारल में बस खड़ी करने के बाद जब वह स्कूटी पर अपने घर जा रहा था तो नादौन शहर में दूरभाष केंद्र के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह सिर के बल सड़क पर गिर गया और वाहन चालक उसे बुरी तरह से कुचलता हुआ फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नितिन चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी गई है। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here