Home Business Bank Holiday: अप्रैल में लगभग आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस...

Bank Holiday: अप्रैल में लगभग आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस दिन होंगी छुट्टियां

0

नई दिल्‍ली। आजकल के समय में हर व्‍यक्ति किसी न किसी काम के लिए हफ्ते में दो-तीन बार बैंक जरूर जाता है। अगर आप नियमित या कभी-कभी ही बैंक जाते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि बैंक में किसी छुट्टी होगी यानि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे। इस खबर में हम आपको आने वाले अप्रैल महीने की बैंक की छुट्टियों के बारे में बताने जा रहे हैं। वर्ष 2023 के अप्रैल महीने में बैंक लगभग 15 दिन बंद रहेंगे।

बैंकों में छुट्टियां अलग-अलग राज्‍यों में अलग होती हैं। हालांकि कुछ छुट्टियां पूरे देश में एक ही दिन होती हैं। अलग-अलग त्‍योहार होने के चलते राज्‍यों में किसी समय छुट्टियां अलग-अलग हो जाती हैं। अप्रैल महीने में गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्योहारों के चलते अगले महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक जाने से पहले इन छुट्टियों पर नजर जरूर डालें ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की सूची के अनुसार हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं कि किस-किस तारीख को अप्रैल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा और बंद रहेंगे।

1 अप्रैल: पहली अप्रैल को पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। क्‍योंकि एक अप्रैल को बैंक खातों का वार्षिक समापन दिन है।

2 अप्रैल : इस दिन कई पर्व और त्‍योहार हैं। गुड़ी पड़वा , उगादि महोत्सव, नवरात्रि का पहला दिन, तेलुगु नव वर्ष , साजिबू नोंग पम्बा (चेरोबा) विशेष त्‍योहार मनाए जाते हैं। इस दिन बेलापुर, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

3 अप्रैल: रविवार का दिन है। इसलिए साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।

4 अप्रैल: तीन अप्रैल को सरहुल-रांची में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

5 अप्रैल: इस दिन बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन है। हैदराबाद में इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

9 अप्रैल: इस तारीख को महीने का दूसरा शनिवार आता है। इसलिए बैंकों में छुट्टी रहेगी।

10 अप्रैल: रविवार होने के चलते साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

14 अप्रैल: कई खास त्‍योहार और विशेष दिन है। डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल नव वर्ष/चिरोबा, बीजू महोत्सव/बोहर आदि विशेष दिन हैं। शिलांग, पंजाब और शिमला के अलावा अन्य जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल: गुड फ्राइडे/बंगाली नव वर्ष/हिमाचल दिवस/विशु/बोहाग बिहू मनाया जाता है। श्रीनगर को छोड़कर जयपुर, जम्मू और अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहते हैं।

16 अप्रैल: बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।

17 अप्रैल: रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

21 अप्रैल: गड़िया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

23 अप्रैल: महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

24 अप्रैल: रविवार का दिन है। बैंक बंद रहेंगे।

29 अप्रैल: शब-ए-कद्र/जमात-उल-विदा आदि त्‍योहार के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version