8.2 C
New York
Thursday, March 28, 2024

Weather in Himachal: हिमाचल में चार दिन भारी बारिश, 10 जिलों को जारी किया अलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में फ‍िलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश में मानसून सक्रिया है, जिस कारण हर जिले में दो दिन से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिन तक हिमाचल में भारी बारिश रहेगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए 10 जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। लाहौल-स्‍पीति और किन्‍नौर को छोड़कर बाकि सभी 10 जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी 30 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। मैदानी व मध्यम उंचाई वाले क्षेत्रों में 27 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट, जबकि 28 व 29 जुलाई को आरेंज अलर्ट रहेगा। 30 जुलाई को इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों के दौरान बिजाही व खदराला में 36-36, कोठी में 27, शिमला में 22, चैेपाल में 21, जोगेंद्रनगर में 22, पांवटा साहिब, बलद्वारा, मशोबरा, नालागढ़ व नारकंडा में 19-19, गोहर में 17, कसौली में 15, बैजनाथ, मनाली व सुंदरनगर में 14-14, शिलारू और मैहरे में 13-13 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

बारिश के कारण 30 सड़कें बंद
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह 10 बजे तक प्रदेश में 30 सड़कें और 87 ट्रांसफार्मर ठप रहे। मंडी में 11, कुल्लू में 10, बिलासपुर में पांच, कांगड़ा, किन्नौर, सिरमौर व सोलन में एक-एक सड़क भूस्खलन से बाधित हुई हैं। सिरमौर जिला में सबसे ज्यादा 54 ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। जबकि कुल्लू में 31 और चंबा व मंडी में एक-एक ट्रांसफार्मर बंद है। चंबा में चार और बिलासपुर में दो पेयजल परियोजनाएं भी बंद हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles