2.2 C
New York
Thursday, December 12, 2024

इशांत भारद्वाज का नया गाना “कान्हा री मुरली ” गोजरी-3 रिलीज

हिमाचल ब्रेकिंग, शाहपुर। हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक और गोजरी फेम इशांत भारद्वाज का नया गाना “कान्हा री मुरली ” गोजरी-3 बुधवार को रीलीज किया गया। इससे पहले भारद्वाज अपने चाहने वालों के लिए दर्जनों हिट गाने दे चुके हैं। खास बात यह है कि इशांत भारद्वाज ने अधिकतर गाने अपनी मां बोली गद्दीयाली बोली में गाए हैं।

इशांत भारद्वाज का नया गाना “कान्हा री मुरली ” गोजरी-3 गाना श्री कृष्ण लीला पर आधारित है। यह गाना उनके अपने यूट्यूब चैनल इशांत भारद्वाज ऑफिशियल पर रिलीज किया गया है। खास बात ये भी है कि इशांत भारद्वाज ने जितने भी गीत गाए हैं, वह उन्होंने खुद लिखे और कंपोज किए हैं। भारद्वाज का “कान्हा री मुरली ” गोजरी-3 गाने का फिल्मांकन धर्मशाला और पालमपुर में किया गया है। सीपी स्टूडियो शाहपुर की ओर से इसे म्यूजिक दिया गया है, जबकि वीडियोग्राफी अनमोल शर्मा की ओर से को गई है।

दर्शकों की रूह तक उतरता है हर गाना
यूं तो इशांत भारद्वाज तीन साल से एक के बाद एक हिट गाने दर्शकों और अपने चाहने वालों तक पहुंचा रहे हैं लेकिन संगीत की उनकी ये साधना लगभग 16 साल से चली आ रही है। यही कारण है कि उनका हर एक गाना दर्शकों की रूह तक उतर जाता है।

हिमाचल के अलावा दूसरे राज्‍यों में भी काफी प्‍यार
इशांत भारद्वाज के अब तक संजड़ी होई काला बेला, हूजतिया कान्हा, बाणिया आया, सरवन लोक गाथा भाग -1, सरवन लोक गाथा भाग-2, निक्की जीनी गुजरी, बिंदरा बणा बो खेरी गोजरीयो, उचडै कैलाशा रा राजा, ओए शालुए, शिवा रै कैलाशा, ज़िंदड़ी नमाणी, छिंजा लगियाँ, चिट्टी चरेली, आ जाओ मां, पणतु और लेटेस्ट लंबे तेरे लारे हिमाचली पहाड़ी आदि एक दर्जन से अधिक गाने गा चुके हैं। खास बात ये है कि इशांत भारद्वाज के गानों को हिमाचल सहित पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर आदि के करोड़ों लोग पसंद करते हैं। उनके हर गाने का दर्शकों को बेसबरी से इंतजार रहता है।

इनकी मौजूदगी में रिलीज किया गाना
गाने रिलीज करने के मौके अजय पराशर, रॉकी परमार, गायक पम्मी ठाकुर, सुभम शर्मा, अजय भरमौरी, नवीन वशिष्ठ, संजय भारद्वाज, गायक अजय भरमौरी, मनीष भारद्वाज, आशीष भारद्वाज, अमित पराशर, अभिषेक कुमार, अभिषेक कौंडल, केशव और समस्त पारिवारिक मेंबर मौजूद आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles