13.8 C
New York
Friday, April 12, 2024

हमीरपुर में पुलिस भर्ती स्‍थगित, जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 342 तक पहुंची

हिमाचल ब्रेकिंग, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोग मास्‍क लगाकर घर से बाहर निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। कोरोना महामारी से बचने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग व प्रशासन की तरफ से जारी किए नियमों का पालन करें। हमीरपुर जिला में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्‍या 342 तक पहुंच गई है।

रविवार की बात करें तो 39 नए कारोना के केस पॉजिटिव आए हैं। आरटीपीसीआर के 100 सैंपल की रिपोर्ट में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्‍ट में 23 लोग पॉजिटिव निकले हैं।

हमीरपुर में पुलिस भर्ती स्‍थगित
हमीरपुर पुलिस की ओर से तीन जनवरी से हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के लिए पुलिस लाइन हमीरपुर के मैदान में शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। यह आदेश नए कोविड-19 के प्रतिबंधों, निर्देशों व नियमों का पालन करने के लिए दिए गए हैं। यह जानकारी एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए जो अभ्यर्थी (पुरुष, महिला व पुरुष (ड्राइवर) 10 जनवरी से 15 जनवरी तक बुलाए गए थे वे अब न आएं। इस संदर्भ में सभी अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल फोन पर एसएसएस द्वारा संदेश भेज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नई तिथियां निर्धारित होने पर सभी अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल फोन पर एसएसएस द्वारा संदेश भेज दिए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles