8.2 C
New York
Thursday, March 28, 2024

WhatsApp की नई पाॅलिसी का विरोध, कुछ ही दिन में 23 लाख लोगों ने वाट्सएप छोड़ Signal App को किया डाउनलोड

नई दिल्ली। WhatsApp की नई पाॅलिसी का विरोध चारों तरफ हो रहा है। निजता को उजागर करने वाली WhatsApp की नई पाॅलिसी का विरोध बड़ी कंपनियां भी कर रही हैं। इससे नाराज यूजर्स ने वाट्सएप को अलविदा कह दिया है। इतना ही नहीं वाट्सएप की नई पाॅलिसी जारी होने के बाद 40 लाख यूजर्स ने इसे हटा कर Signal App और Telegram को अपना लिया है।

WhatsApp की नई पाॅलिसी जारी होने पर कुछ ही दिनों में Signal App पर 23 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं, जबकि टेलीग्राम पर 16 लाख यूजर्स नए आए हैं। यह वाट्सएप के लिए चिंता की बात हो सकती है, क्योंकि इन दिनों में WhatsApp के 35 प्रतिशत डाउनलोड घटे हैं। हालांकि WhatsApp ने बाद में यह सफाई भी दी है कि पाॅलिसी के बाद भी यूजर्स की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके बाद भी यूजर्स का गुस्सा कम नहीं हो रहा है।

बता दें कि कई बड़ी कंपनियों के सीईओ और बिजनेसमैन ने भी इस एप्प को टाटा कह दिया है। वह लोगों को भी वाट्सएप यूज न करने की सलाह दे रहे हैं। फोन-पे के सीईओ समीर, महिंद्रा Group के बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस एप्प को छोड़ने की ट्वीट कर जानकारी दी है। WhatsApp ने अपनी सफाई में विज्ञापन भी दिए हैं, लेकिन यूजर्स इन विज्ञापनों को लेकर सोशल मीडिया पर निशाना साध रहे हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles