Home Himachal हमीरपुर में खनन माफ‍िया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 5 जेसीबी...

हमीरपुर में खनन माफ‍िया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 5 जेसीबी व 13 टिप्‍पर जब्‍त किए

0

हिमाचल ब्रेकिंग, हमीरपुर। रात के समय कुदरत के साथ खिलवाड़ करने वाले खनन माफ‍िया की नीदें उड़ गई हैं। पुलिस ने ब्‍यास नदी में अवैध खनन को अंजाम देने वाले माफ‍िया पर बड़ी कार्रवाई की। हमीरपुर पुलिस की तरफ से हमीरपुर व कांगड़ा जिला की सीमा पर सुजानपुर में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सुजानपुर में ब्‍याज नदी में अवैध खनन में जुटे 5 जेसीबी मशीन व 13 टिप्‍पर को कब्‍जे में लिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने 16 चालकों को भी हिरासत में लिया है।

रात दो बजे कार्रवाई
सुजानपुर के जंगल क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस ने शुक्रवार देर रात 2 बजे क्षेत्र कार्रवाई की। हमीरपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी व एसएचओ सतपाल शर्मा सहित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसकार्रवाई में सुजानपुर थाना के अलावा जंगलबेरी बटालियन हमीरपुर पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिस ने दर्ज किए केस
खनन माफ‍िया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मौके पर की गई कार्रवाई के बाद माइनिंग एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं के तहत केस भी दर्ज किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने रात के समय सरकारी खनिज चोरी करने पर मामला दर्ज कर लिया है पता बताया जा रहा है कि ब्‍यास नदी में खनन कर सामग्री को कांगड़ा के क्रशरों में ले जाया जा रहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version