Home Himachal Jobs: नौकरी चाहिए तो 17 अगस्‍त को आएं शाहपुर, आईटीआई में होंगे...

Jobs: नौकरी चाहिए तो 17 अगस्‍त को आएं शाहपुर, आईटीआई में होंगे कैंपस इंटरव्‍यू

0

शाहपुर। आईटीआई से एक वर्षीय व दो वर्षीय कोर्स पास युवाओं का गुजरात में नौकरी करने का सपना पूरा होगा। विश्व की प्रतिष्ठित कंपनी सुजुकी मोटर्ज़ युवाओं को नौकरी का अवसर देने जा रही है। आगामी 17 अगस्त 2021 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में कंपनी के प्रतिनिधि योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे।

आईटीआई होल्डर्ज़ अपनी योग्यता के आधार पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार उत्तीर्ण कर गुजरात में नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अच्छे वेतन के साथ ही कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी और भविष्य में करियर बनाने के अपार अवसर भी मिलेंगे। कैंपस साक्षात्कार वाले दिन यह कंपनी संस्थान के मल्टीपरपज हॉल में सुबह 9 बजे लिखित परीक्षा लेगी और इसमें चयनित युवाओं का इंटरव्यू इसी दिन दोपहर बाद होगा।

ये रहेगी योग्यता
कैंपस इंटरव्यू में 18 से 23 वर्ष की आयु वाले युवा भाग ले सकते हैं। ऐसे आईटीआई होल्डर्ज़, जिन्होंने इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर-जनरल, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, मोटर मेकेनिक, ट्रैक्टर मेकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक और ऑटोमोबाइल -सीओई आदि व्यवसायों में एक या दो वर्षीय कोर्स पास कर रखा हो। साथ ही इस कैंपस साक्षात्कार में ऐसे युवा ही भाग ले सकते हैं, जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ रेगुलर और आईटीआई 60 प्रतिशत अंकों के साथ 2015, 2016, 2017, 2018, 2019 व 2020 में पास की हो। इस कैंपस साक्षात्कार में प्रदेशभर से सरकारी संस्थानों के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों से पास किए हुए अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।

ये मिलेगी सैलरी
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर नीलम रानी ने बताया कि कंपनी चयिनत युवाओं को 19400 रुपये मासिक सीटीसी सैलेरी के अलावा अन्य सभी सुविधाएं देगी।

प्रमाणपत्र साथ लेकर आएं
कैंपस इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई का पास होने के प्रमाण पत्र ( 3 सेट), रिज्यूम, आधार कार्ड / पैन कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, पिछली कंपनियों के अनुभव प्रमाण पत्र ।

पानी की बोतल, मास्‍क और सैनिटाइजर साथ लाएं
औद्योगिक संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डॉ. तरुण कुमार ने बताया कि यह आईटीआई पास युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। वांछित व्यवसायों में पास युवा कैंपस साक्षात्कार में भाग लेकर अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले उमीदवार कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन करेंगे। जिसके तहत उमीदवार अपने साथ पानी की बोतल, सेनेटाइजर व मास्क भी साथ लेकर आएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version