Home Himachal Weather Himachal: हिमाचल में 7 अप्रैल तक साफ रहेगा मौसम, उमस भरी...

Weather Himachal: हिमाचल में 7 अप्रैल तक साफ रहेगा मौसम, उमस भरी गर्मी करेगी परेशान

0

शिमला। हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने अप्रैल महीने में ही अपना रंगा दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल महीना अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन गर्मी व उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में लगातार बढ़ौतरी हो रही है और लोग असमंजस में हैं कि अभी से ही इतनी गर्मी पड़ रही तो आने वाले महीनों में क्‍या होगा।

हिमाचल प्रदेश में रविवार को ऊना सबसे गर्म रहा है। ऊना जिला का अधिकतम तापमान 39 डिग्री को पार कर गया है। रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 38.5, शिमला में 25, हमीरपुर में 35.4, बिलासपुर में 35.5, सुंदरनगर में 34.7, कांगड़ा, नाहन में 34-34, सोलन में 33, धर्मशाला में 33.2, चम्बा में 32.4, भुंतर में 32.2, डलहौजी में 21.6, कल्पा में 20.7 और केलांग में 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

7 अप्रैल तक साफ रहेगा मौसम, लू की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी और सता सकती है और बारिश की फ‍िलहाल कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के मैदानी भागों में सोमवार को लू की चेतावनी दी है। केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि सात अप्रैल तक प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। आगामी दिनों में प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version