Home Entertainment बचपन में टीवी देख मां से पूछती थी मैं भी बन सकती...

बचपन में टीवी देख मां से पूछती थी मैं भी बन सकती हूं ऐसी, पिता ने हौंसला बढाया तो ऊना की प्राची ठाकुर आज बॉलीवुड में चमका रही नाम

मिलिए ‘मेरे डेड की दुल्हन सीरियल की किड्स कलाकार अवनी’ से

0
356
ऊना से यशपाल की रिपोर्ट। टीवी पर आने की जिद्द को पापा ने समझा और हौसला बढाया तो ऊना की प्राची ठाकुर किड्स बॉलीवुड स्टार बन गई है। ऊना के कलेहडा में राजेंद्र ठाकुर के घर 19 अप्रैल 2009 को जन्मी प्राची ठाकुर शार्ट मुवी से लेकर कई विज्ञापनों में काम कर चुकी है। प्राची बिग-बी अमिताभ बच्चन से लेकर कई कलाकारों के साथ ख्याति प्राप्त कर चुकी है।
इसके अलावा वह फोक डांस में गोल्ड मेडल के साथ पढाई और खेल गतिविधियों में भी कई पुरस्कार जीत चुकी है। इसके अलावा वह मेरे डेड की दुल्हन सीरियल में काम कर चुकी है। इसमें उसने अवनी का किरदार निभाया था। प्राची बताती हैं कि उसने कहीं से भी एक्टिंग नहीं सीखी।
बचपन से से एक्टिंग का शौक था। जब यह बात पापा को पता चली तो उन्होंने मेरा पोर्टफोलिया बनाकर कुछ एजेंसी को भेजा। उसके बाद मुझे शूटिंग के ऑर्डर आने लगे। धीरे-धीरे उसके बाद मुंबर्द से भी शूटिंग के ऑर्डर आने लगे। इसके बाद मुंबई जाकर काम शुरू किया। वह बताती हैं काम करती रहूंगी, नतीजा मिलता रहेगा।
छठी में पढ़ती है प्राची
प्राची ठाकुर के पिता राजेंद्र ठाकुर रेलवे में काम करते हैं और दिल्ली रहते हैं जबकि माता हॉउस वाइफ है। प्राची के पिता के मुताबिक बेटी शॉर्ट मुवी के अलावा कई विज्ञापनों में पिछले दो सालों से काम कर चुकी है। उसी की इच्छा पर उन्होंने एक पोर्टफोलियो एजेंसी को भेजा था। इसके बाद उस एजेंसी ने इसे आगे भेजा। इसके बाद मुंबई से विज्ञापन आने शुरू हो गए थे। प्राची दिल्ली में ही रहती है और छठी कक्षा में पढ़ती है।
एक्टिंग तो शौक के लिए कर रही हूं।
प्राची ने बताया कि जब वह बपचन में मां के साथ टीवी पर सीरियल देखती थी तब उनसे पूछती थी कि क्या मां में भी टीवी में आ सकती हैू। प्राची बताती है कि वह बड.ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है। एक्टिंग तो शौक के लिए कर रही हूं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here