23.8 C
New York
Monday, April 29, 2024

हमीरपुर की इस पंचायत में सभी 34 उम्‍मीदवारों ने वापस लिए नामांकन, चुनावों का किया बहिष्‍कार

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत चकमोह में सभी उम्‍मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया और पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है। यहां चुनाव लड़ने वाले सभी 34 प्रत्‍याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। चकमोह पंचायत में प्रधान पद के लिए 8, उपप्रधान के लिए 10 और सात वार्डों के लिए 16 वार्ड पंचों ने नामांकन किया था।

अस्‍पताल की समस्‍या नहीं सुलझी इसलिए किया बहिष्‍कार
चकमोह पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी सरकार ने उनकी अस्पताल की समस्या को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाया। उन्होंने क्षेत्र में कॉलेज, स्कूल और अस्पताल के लिए कई कनाल भूमि बिना किसी शर्त के सरकार को दी थी, लेकिन किसी भी सरकार ने समस्या को नहीं समझा और आज भी स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं।

जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, चुनाव में भाग नहीं लेंगे
लोगों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तब तक भविष्य में किसी भी चुनाव में भाग नहीं लेंगे। ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान फूलां देवी ने कहा कि ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जब तक मांग को पूरा नहीं किया जाता, ग्रामीण किसी भी चुनाव में भाग नहीं लेेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles