15.4 C
New York
Thursday, May 16, 2024

रोपडू़ के बारातघर में आग लगने से पांच दोपहिया वाहन जलकर राख, गांव में दहशत का माहौल


गलोड़।
उपमंडल नादौन के तहत पड़ती ग्राम पंचायत गलोड़ खास के गांव रोपडू़ के बारातघर में रविवार रात अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में पांच दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए हैं। गांववासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इनमें तीन मोटरसाइकिल, एक स्‍कूटी और एक स्‍कूटर शामिल है। बारातघर में बिजली कनेक्‍शन नहीं था, इसलिए शॉर्ट-सर्किट की आशंका नहीं है। प्रथम दृष्टि में यह काम किसी शरारतीतत्‍व का लग रहा है, इसलिए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार मध्यरात्रि सवा 12 बजे के करीब गांव रोपडू़ में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां के बारातघर में आग लग गयी। इसमें पांच दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए। इनमें तीन मोटरसाइकिल, एक स्‍कूटी और एक स्‍कूटर शामिल है। मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी में आग फैलने से धमाका होने के बाद आग ज्यादा फैल गई।

खबर का वीडियो यहां क्लिक कर देखें 

लगातार दो धमाके होने के बाद बारातघर से आग की लपटें उठने लगीं। इसी दौरान पास के घर वालों ने आग लगी देखी। इसके बाद गांव के लोगों को इसकी सूचना दी गई। गांववासियों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्‍त हालत में खेत में भी मिला है। इससे साफ हो रहा है कि यह काम किसी शरारतीतत्‍व का है। काफ़ी समय से यह बारातघर बन्द पड़ा था, इसलिए गांव के लोग इसके नीचे ही वाहन खड़े करते थे ।

बारातघर के पास एक मकान भी आग की चपेट में आने से बच गया। घटनास्‍थल के पास चार चौपहिया वाहन भी थे। समय रहते इन वाहनों को यहां से हटा लिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गलोड़ चौकी की पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज किए। शुभम कुमार, रणजीत कुमार, राजेंद्र नाथ, राजकुमार और अनीश कुमार के वाहन इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गए हैं, जबकि मनोज कुमार की बाइक को डंगे से नीचे गिरा दिया गया था।

प्रधान संजीव शर्मा ने लिया जायजा
सोमवार सुबह ग्राम पंचायत गलोड़ खास के प्रधान संजीव शर्मा और पटवारी मनजीत कुमार नेे घटनास्‍थल का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने बारातघर और लोगों को हुए नुकसान का आंकलन किया। उन्‍होंने लोगों की हर संभव मदद का भरोसा दिया।

घटनास्‍थल से पुलिस को नहीं मिल पाया कोई सुराग
सोमवार दोपहर बड़सर और गलोड़ चौकी की पुलिस दोबारा घटनास्‍थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने दोबारा लोगों के बयान कलमबद्व किए। काफी मशक्‍कत के बाद भी पुलिस को घटनास्‍थल से कोई सुराग नहीं मिल पाया। डीएसपी बड़सर शेर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं। अगर यह काम शरारती तत्‍वों का है तो उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस स्‍थान पर सीसीटीवी होते तो पुलिस का काम आसान हो जाता।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles