8.7 C
New York
Monday, May 13, 2024

Rain In Himachal: हिमाचल में बरसात की पहली बारिश लाई तबाही, जानिये कहां-कहां हुआ नुकसान

हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। र‍विवार को बारिश से नुकसान की कम खबरें सामने आई थीं, लेकिन सोमवार को कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है। हिमाचल में बारिश से सबसे ज्‍यादा नुकसान कांगड़ा जिला में हुआ है।

कांगड़ा जिला में भागसूनाग व शाहपुर की वोह वैली में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा प्रदेश अन्‍य जिलों में भी भारी बारिश हुई है। कई जगहों पर सड़कें बंद होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आइएज जानते हैं कि बरसात की पहली बारिश से प्रदेश के किस जिले में क्‍या हालात रहे और कितना नुकसान हुआ।

शिमला: तीन मंजिला मकान जमींदोह, 7 लोग किए रेस्‍क्‍यू

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश ने कहर बरपाया है। शिमला जिले के चौपाल उपमंडल की कुपवी तहसील में बारिश ने काफी नुकसान किया है। यहां भूस्‍खलन के कारण लकड़ी से बना 16 कमरों का तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया है। इस मकान में रह रहे परिवार के 7 सदस्यों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। यहां एक युवक मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया। तहसील जुब्बल में झाल्टा कुडडू सड़क पर कटिंडा के पास ऑल्टो कार नंबर एचपी10 ए-6887 पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो सगे भाई झाल्टा से सावडा की तरफ आ रहे थे। 33 वर्षीय कुलदीप पुत्र जगदीश गांव झाल्टा तहसील जुब्बल जिला शिमला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे में दूसरा भाई मंजीत गंभीर घायल हुआ है।

कांगड़ा: दो जगह बादल फटे, कई लोग बहे

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में बारिश के कारण सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ है। मैक्लोडगंज के पास भागसूनाग में नाले में उफान आने के कारण पार्किंग में खड़ी गाड़ियां बह गई हैं और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मंडी-पठानकोट हाईवे पर राजोल में गज खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्‍त हो गया है। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है। मांझी खड्ड में आई बाढ़ के कारण चैतड़ू से ऊपर तीन मंजिला दो भवन बाढ़ की चपेट में आकर बह गए। शिला चौक के पास भी एक भवन खड में बह गया है। मांझी खड्ड में बाढ़ के कारण एक महिला पानी की चपेट में आ गई। महिला बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गई। महिला लगातार दो घंटे पेड़ से चिपक कर बैठी रही। इसके बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कांगड़ा के जलाली पंचायत में स्थित पावर प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। शाहपुर की वोह घाटी में बाढ़ कारण 6 घर बह गए हैं। 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं और एक महिला का शव मिला है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं।

कुल्‍लू: एचआरटीसी की 4 बसें फंसी, कई मार्ग बंद
कुल्लू जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पागलनाला में बाढ़ आने से औट-लारजी-सैंज मार्ग बंद है। एचआरटीसी की 4 बसें फंसी हुई हैं। कुल्‍लू के डीसी ने लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वह नदी नालों के समीप न जाएं। भारी बारिश के कारण शहर में पानी भरने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मंडी: भूस्‍खलन का खतरा, कई रास्‍ते बदले
मंडी जिला में बारिश के कारण थाना औट क्षेत्र के सन्दली में रुक-रुक कर भूस्खलन हो रहा है और कई जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। कुल्लू से मंडी आने वाले वाहनों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग से वन-वे करके भेजा जा रहा है। मंडी से कुल्लू जाने वाले वाहनों को वाया कमांद-कटौला भेजा जा रहा है।

16 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश
हिमाचल में आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12 और 13 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 14 से 16 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 18 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि भारी बारिश से भूस्खलन, पेड़ गिरने और नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने का खतरा है। पर्यटकों, स्थानीय लोगों को नदी-नालों के पास न जाने  की सलाह दी गई है।

चंबा: कई जगह गिरे ल्‍हासे, यातायात प्रभावित
चंबा जिला में बारिश के कारण कई सड़कों पर ल्‍हासे गिरे व यातायात बाधित रहा। चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुनुहट्टी के समीप केरु पहाड़ नामक स्थान पर ल्हासे गिरने से यातायात प्रभावित रहा। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल कर दिया चंबा-भरमौर एनएच मैहला, बत्ती दी हट्टी, गैहरा, धरवाला तथा दिन का घार सहित अन्य स्थानों पर बाधित रहा। भरमौर-हड़सर, हड़सर-कुगति, भरमौर-चोभिया, थला-बड़ग्रां तथा ढकोग-मांधा सहित चंबा-तीसा व सराहन-रान-जुम्महार, चंबा-जोत मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण आवाजाही प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें: कांगड़ा घूमने का बना रहे हैं प्‍लान तो पढ़ लें यह खबर, डीसी ने दी टूअर कैंसिल करने की हिदायत

यह भी पढ़ें: शाहपुर की वोह घाटी में बाढ़ में 6 घर बहे, 12 लोग लापता, लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF की टीमें बुलाई

यह भी पढ़ें: धर्मशाला के भागसूनाग में बादल फटने से तबाही, गाड़‍ियां बहीं, पठानकोट-मंडी हाईवे बंद

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles