15.7 C
New York
Tuesday, May 21, 2024

धनेटा बाजार में जाम लगना हुआ आम, लोगों को हर दिन झेलनी पड़ रही परेशानी

हिमाचल ब्रेकिंग, धनेटा। हमीरपुर जिला के धनेटा बाजार में आए दिन लग रहे जाम से लोगों को खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के बाजार में जाम लगना आम बात हो गई है। सुबह हो या शाम या फ‍िर दोपहर का समय, यहां कभी भी जाम लग सकता है। बुधवार सुबह जाम लगने के कारण यात्रियों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पिछले दिन मंगलवार को दिन में 3 बार जाम लगा। जाम भी यहां कम समय के लिए नहीं बल्कि लंबे समय तक लगा रहता है।

बाजार के बीच बड़सर-मैहरे और बंगाणा-ऊना के लिए निकलती है सड़क
जाम लगने की बड़ी वजह यहां मुख्‍य बाजार के बीच सड़क पर काफी संख्‍या में वाहनों का गुजरना है। धनेटा बाजार के बीच से गुजरने वाली सड़क बड़सर-मैहरे और बंगाणा-ऊना की तरफ जाती है। बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के लिए जाने वाले श्रद्धालु भी इसी सड़क से वाहनों के साथ गुजरते हैं। इन मुख्‍य जगहों को जाने वाले लोग इसी सड़क का इस्‍तेमाल करते हैं और बसों के आने-जाने का रास्‍ता भी यही है। बाजार में सड़क तंग होने के कारण दूसरे वाहन को रास्‍ता देना मुश्किल हो जाता है, जिस वजह जाम लग जाता है।

पार्किंग न होने से ज्‍यादा परेशानी

धनेटा बाजार में पार्किंंग न होना भी जाम लगने का बड़ा कारण है। बाजार में जो भी लोग खरीददारी करने के आते हैं, वे अपने वाहनों को बाजार में सड़क किनारे ही खड़ा कर देते हैं,  जिस वजह से जाम लग जाता है। पार्किंग न होने से दुकानदारों के व्‍यापार पर भी बुरा असर पड़ता है। धनेटा में पार्किंग न होने से लोग दूसरे बाजारों नादौन और कांगू- हमीरपुर चले जाते हैं, जिस कारण दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता है।

कैसे निकले समस्‍या का हल
धनेटा बाजार में आए दिन लग रहे जाम से दुकानदारों के साथ वाहनों में सफर कर रहे यात्रियों को भी काफी परेशानी होती है। इस जाम की समस्‍या का हल एक तो बाईपास के जरिये निकाला जा सकता है, जिसके लिए बड़ी समस्‍या जमीन की है। जब तक बाईपास के लिए जमीन उपलब्‍ध न हो, तब तक पुलिस की सहायता से जाम से निपटा जा सकता है। बाजार में सुबह से शाम तक अगर पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए और वाहनों को दिशा-निर्देश देकर बाजार से गुजारा जाए तो जाम से बचा जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles