21.1 C
New York
Wednesday, April 17, 2024

दिल्‍ली में हिंसा: 20 किसान नेताओं को पुलिस ने भेजे नोटिस, ट्विटर के 500 अकाउंट्स सस्‍पेंड

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के बाद ट्विटर ने बड़ी कार्रवाई की है। ट्विटर ने लगभग 500 अकाउंट्स को सस्‍पेंड कर दिया है। इन अकाउंट्स से आपत्तिजनक व भड़काउ ट्वीट किए गए थे। ट्विटर ने सस्‍पेंड किए गए इन अकाउंट्स पर लेबल भी लगाए गए हैं। इस कार्रवाई पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा, दुर्व्यवहार और धमकियों के लिए उसके प्लेटफॉर्म पर कोई जगह नहीं है।

रिपोर्ट कर सकते हैं यूजर्स
ट्विटर की ओर से कहा गया है कि कुछ अकाउंट को लेबल किया है। इन अकाउंट्स पर नजर रखी जा रही है। यदि किसी को कुछ आपत्तिजनक या भड़काऊ लगता है तो वह उस अकाउंट और ट्वीट के बारे में रिपोर्ट कर सकता है।

20 किसान नेताओं को भेजे नोटिस
बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने नए कृषि कानून के विरोध में दिल्‍ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला था। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच झड़प भी हुई और 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हिंसा के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए योगेंद्र यादव, बलदेव सिरसा और बलबीर एस राजेवाल समेत 20 किसान नेताओं को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में नेताओं को जवाब के लिए तीन दिन दिए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles