8.3 C
New York
Saturday, May 11, 2024

हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे प्रदेश में 900 से ज्‍यादा नए केस

हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह की कोरोना टेस्‍ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले रविवार को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने फोन पर उनका कुशलक्षेम जाना और पूर्व सीएम व उनके परिवार के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट में लिखा, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री वीरभद्र सिंह जी व उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार चिंताजनक है। हमने वीरभद्र सिंह जी के परिवार से फोन पर उनका कुशलक्षेम जाना। ईश्वर से उनके व परिवारजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

सोमवार को रिकॉर्ड 905 निकले पॉजिटिव
हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को 905 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं सोमवार को कोरोना से संक्रमित 9 लोगों की जान गई है। सोमवार को सबसे ज्‍यादा मामले कांगड़ा और सोलन जिले में आए हैं। कांगड़ा में 249, सोलन 216, हमीरपुर 96, ऊना 85, शिमला 55, बिलासपुर 55, मंडी 50, कुल्लू 40, लाहौल-स्पीति 29, चंबा 16 और सिरमौर में 14 नए मामले पॉजिटिव आए हैं। चंबा में महिला शिक्षक और दो वर्षीय मासूम बच्ची भी पॉजिटिव आई है। गगरेट के एक निजी उद्योग में 12 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

हिमाचल में एक्टिव मामले 6 हजार के पार
हिमाचल में अब एक्टिव मामलों की संख्‍या 6069 तक पहुंच गई । हिमाचल में अब तक लगभग 63558 संक्रमित कोरोना को मात दे चुके हैं और 1111 की जान जा चुकी है। पूरे प्रदेश में जिलों की बात करें तो बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 367, चंबा 115, हमीरपुर 504, कांगड़ा 1323 , किन्नौर 17, लाहौल-स्पीति 173, कुल्लू 196, मंडी 493, शिमला 645, सिरमौर 408, सोलन 1155 और ऊना जिले में 673  है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles