15.5 C
New York
Thursday, May 16, 2024

Haryana Budget 2021: मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी, 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में मिलेगी नौकरी

नई दिल्‍ली। हरियाणा सरकार ने विधानसभा में बजट 2021 पेश किया। बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ दिया गया है। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस साल का बजट पेश किया है। बजट में बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्रों में नौकरी देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं सरकार ने नौंवी से बारहवीं तक बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है। बजट पेश करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही को स्‍थगित कर दिया गया। गोशालाओं में 1200 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍ट्रीट लाइट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस साल के बजट में 6000 सोलर एलईडी लाइट, सीसीटीवी कैमरा वाली 1000 हाई मास्ट एलईडी सोलर लाइट, 12 वाट की 5000 एलईडी सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।

पुलिस बल में बढ़ाई जाएगी महिलाओं की संख्‍या
पुलिस बल में महिलाओं की संख्‍या बढ़ाए जाने की योजना है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल में महिलाओं की संख्‍या बढ़ाकर 15 फीसद की जाएगी। गुरुग्राम में महिला बटालियन, हिसार में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र स्‍थापित किए जाएंगे। इसके अलावा सात जिलों में पूर्व सैनिकों के लिए समेकित सैनिक सदन बनाए जाने की योजना है। रक्षा बलों में भर्ती के लिए युवाओं में नए जोश का संचार किया जाएगा।

पुलिस विभाग को 5779 करोड़ रुपये दिए गए
बजट में नगर एवं ग्राम योजना विभाग को 1121, पुलिस विभाग को 5779, पर्यटन को 113, खनन को 73, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को 281, पुरातत्व व अभिलेखागार को 143 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष आय मिलेगी वित्तीय मदद
1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष आय और 5 एकड़ प्रति परिवार तक की कुल जोत वाले परिवारों को सालाना 6 हजार रुपये की वित्तीय मदद मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles